चंदौली:अलीगढ़ जहरीली शराब कांड (Aligarh Hooch Tragedy) के बाद भी चंदौली में आबकारी विभाग (Excise Department) लापरवाह बना हुआ है. लापरवाही और मुनाफाखोरी का आलम यह है कि जिले में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) के दौरान भी किराने की दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.
परचून दुकान में 24 घंटे बिकती है देशी शराब
वायरल वीडियो चंदौली के सकलडीहा (Sakaldiha) क्षेत्र के कुछमन इलाके का बताया जा रहा है. कुछमन बाजार में देशी शराब ठेके के बगल में एक परचून की दुकान है. यहां 24 घंटे देशी शराब मनमाने रेट पर बेची जा रही है.
90 रुपये में मिल रही एक सीसी शराब