उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: अलर्ट के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ये अभियान त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चलाया गया.

जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान.

By

Published : Oct 17, 2019, 4:59 PM IST

चन्दौली: त्योहार के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेनों, प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सघन चेकिंग की गई. यही नहीं यात्रियों और उनके समानों की भी तलाशी ली गई. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर लोकल इंटेलिजेंस और आईबी की यूनिट भी संदिग्धों पर नजर रख रही है.

जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान.

त्योहारों पर प्रशासन मुस्तैद

  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • ये अभियान त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चलाया गया.
  • इस अभियान में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें गठित की गई.
  • दरअसल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है.
  • दीपावली, डाला छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया.

त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 200 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. जिसके कारण त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में चेकिंग की. दीपावली, डाला छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते चेकिंग अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details