उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्तमान प्रधान पर पूर्व प्रधान के भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, ऑडियो वायरल - चंदौली में आडियो वायरलॉ

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को गाली- गलौज और झगड़े का एक ऑडियो वायरल हुआ है. यह वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो है. ऑडियो में वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान के भाई को जान से मारने की धमकी दी.

मुगलसराय
मुगलसराय

By

Published : Apr 5, 2021, 10:23 PM IST

चन्दौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को गाली- गलौज और झगड़े का एक ऑडियो वायरल हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यह निवर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो है. आरोप है कि वायरल ऑडियो में निवर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान के भाई को जान से मारने की धमकी दी. दोनों ने फोन पर गाली-गलौज भी की.

पंचायत चुनाव है वजह
पंचायत चुनाव नजदीक हैं और जनपद में चुनाव को लेकर मरने-मारने जैसी बातें शुरू हो चुकी हैं. ताजा मामला जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है, जहां वर्तमान और पूर्व प्रधान बीच फोन पर गाली- गलौज और झगड़े का एक ऑडियो वायरल हुआ है. आरोप है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान श्री राम बिन ने पूर्व प्रधान श्याम जी गुप्ता को मोबाइल फोन पर धमकी दी और कई बार कहा कि वह उसके छोटे भाई को जान से मार डालेंगे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

दो पक्ष पाबंद
पूर्व प्रधान ने रेलवे चौकी में मामले की शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया और सख्त चेतावनी देने के साथ ही विभिन्न धाराओं में पाबंद कर दिया. चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. दोनों पक्ष को चेतावनी दे दी गई है. चुनाव में किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोनों को पाबंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details