चन्दौली : पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. जहां एक ओर पूरा देश घटना से स्तब्ध है तो वहीं कुछ पुराने जख्म भी हरे हो गए हैं. बीते साल पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी में तैनात चन्दौली के लाल चंदन राय शहीद हो गए थे. जिसके 14 महीने उनके पिता को बेटे की शहादत से फक्र तो है. लेकिन सरकार से नाराजगी भी है.
ये तश्वीर है पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए चंदन राय के परिवार की. जो बेटे के चले जाने के सदमे से आज तक नहीं उबर सका. हाथों में शहीद बेटे की फोटो लेकर नम आंखों से देखती इस मां की आंखे आज भी अपने बेटे के घर आने का इंतजार करती हैं. बहन की शादी से लेकर छोटे भाई की पढ़ाई तक कि पूरी जिम्मेदारी शहीद चंदन के ऊपर थी. देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले चंदन कम उम्र में ही सेना में भर्ती हो गए. एक दिन देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. लेकिन जाने से पहले अपनी मां को भाई की पढ़ाई और बहन के हाथ पीले किये जाने के वादे को पूरा किये बिना ही रुखसत हो गए.
जब शहीद चंदन का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो तमाम जनप्रतिनिधियों ने शहीद के सम्मान से लेकर आर्थिक मदद देने के तमाम वादे किये, लेकिन उस दौरान किये गए वादे आजतक पूरे नहीं हुए. दूसरे बेटे को न तो नौकरी नसीब हुई और न ही सम्मान मिला.
एक बेटे के खोने का दर्द क्या होता है. भला पिता से बेहतर कौन समझ सकता है. शहादत के समय परिवार की मदद के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने तमाम वादे किए थे. लेकिन समय के साथ जनप्रतिनिधियों के वादे भी धूमिल पड़ गए. जब चंदन राय शहीद हुए थे तो सरकार के नुमाइंदे ने वादा किया था.परिवार का एकमात्र सहारा रहे चंदन के भाई को नौकरी मिलेगी. उनके नाम से सैदपुर पुल का नाम रखा जाएगा. चहनियां चौराहे पर का नामकरण समेत प्रतिमा लगाई जाएगी. उनके नाम से मिनी स्टेडियम का नाम रखा जाएगा.