उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल का गंज ख्वाजा स्टेशन हुआ हाईटेक, नहीं फेल होगा सिग्नल सिस्टम - चंदौली

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में मंडल के गंज ख्वाजा स्टेशन पर स्थापित 130 रूट की क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को हाईटेक किया गया है.

पूर्व मध्य रेल का गंज ख्वाजा स्टेशन हुआ हाईटेक
पूर्व मध्य रेल का गंज ख्वाजा स्टेशन हुआ हाईटेक

By

Published : Jul 24, 2021, 7:15 AM IST

चंदौली: भारतीय रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार खुद को हाईटेक करने में जुटी है. इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर स्थापित 130 रूट की क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को हाईटेक किए जाने का काम पूरा हो गया. जिससे निर्बाध रूप से परिचालन जारी रहेगा.

गंज ख्वाजा स्टेशन पर यह हाईटेक किए जाने का कार्य भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क पर स्थित गंज ख्वाजा स्टेशन और ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) पर स्थित न्यू गंजख्वाजा स्टेशन के बीच ब्लॉक वर्किंग (कनेक्टिविटी) को चालू करने के मद्देनजर किया गया है. गंज ख्वाजा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में यह उन्नयन कार्य हो जाने से अब गंज ख्वाजा स्टेशन पर मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क की 4 लाइनों- डाउन मेन लाइन, रिवर्सिबल लाइन, डाउन लूप लाइन 1 और 2 से ट्रेन को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू गंज ख्वाजा स्टेशन की ओर समुचित सिग्नल के साथ सुचारू रूप से परिचालित करने की सुविधा हो गई है.

पूर्व मध्य रेल का गंज ख्वाजा स्टेशन हुआ हाईटेक

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 26 जुलाई से चलेंगी 6 ट्रेनें, ये है समय सारणी

गंज ख्वाजा और न्यू गंज ख्वाजा स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ड्यूअल डिटेक्शन एक्सेल काउंटर लगाया गया है. अर्थात एक काउंटर के फेल हो जाने पर दूसरा काउंटर काम करता रहेगा. ट्रेन समुचित सिग्नल पर आगे जाती रहेगी सिग्नल फेल नहीं होगा. इसकी टेस्टिंग के दौरान गंजख्वाजा स्टेशन पर एडीआरएम राकेश कुमार रोशन के अलावा रेल परिचालन से जुड़े अन्य रेल अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details