उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर लगेगा फ्रांस निर्मित ऑक्सीजन प्लांट - चंदौली का समाचार

पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में फ्रांस निर्मित उच्च गुणवत्तायुक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसकी क्षमता 2 सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की होगी.

लगेगा फ्रांस निर्मित ऑक्सीजन प्लांट
लगेगा फ्रांस निर्मित ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 9, 2021, 9:26 AM IST

चंदौलीः पंड़ित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में फ्रांस निर्मित उच्च गुणवत्तायुक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय कंपनी कैपजेमिनी ने सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) फंड के जरिए प्लांट लगाएगी. इसकी लागत करीब 1.75 करोड़ रुपये आएगी. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर लगने वाले इस प्लांट से एक साथ 100 बेड तक लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी.

सीएसआर फंड से स्थापित होगा प्लांट

फिलहाल सौ बेड युक्त जिला अस्पताल के 50 बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. इसकी वजह से सभी मरीजों तक ऑक्सीजन आपूर्ति में दिक्कत हो रही थी. जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी के प्रतिनिधियों से बातकर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी है. कंपनी 1.75 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल में प्लांट लगाएगी. वहीं तीन साल तक इसके रखरखाव और मरम्मत का भी खर्च वहन करेगी. जल्द ही प्लांट निर्माण का काम शुरु किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता

ऑक्सीजन की कमी नहीं बनेगी बाधक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जंग के लिए अस्पतालों को संसाधन संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. आपसी सहयोग से ही ये लड़ाई जीती जाएगी. प्रयास किया जा रहा है कि चंदौली में ऑक्सीजन की कमी इलाज में बाधक न बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details