चंदौली: जिले के इलिया पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 4 पशु तस्करों और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को चोरी की डीसीएम सहित गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अपराधियों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा समेत 3 मोबाइल और 3800 रुपये बरामद किए गए हैं. अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डीसीएम चोरी की सूचना के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पशु तस्कर एवं गैंगस्टरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को जनपद नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के आधार पर इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की. दरअसल, जनपद नियंत्रण कक्ष से सूचना प्रसारित हुई थी कि कुछ शातिर पशु तस्कर सासाराम (बिहार) से डीसीएम चुराकर भाग रहे हैं और वे उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें-नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार