पूर्व विधायक मनोज सिंह की धमकी, सरकार बदलने पर अधिकारियों से लेंगे बदला - चंदौली समाचार
चंदौली में सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने एसडीएम सकलडीहा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बदलेगी ऐसे अधिकारियों से बदला बलिया जाएगा.
चंदौली: सपा के राष्ट्रीय सचिव और सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर विवादों में है, उन्होंने एसडीएम सकलडीहा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बदलेगी ऐसे अधिकारियों से बदला बलिया जाएगा. दरअसल, मनोज सिंह डब्लू धान खरीद की समस्या को लेकर के एसडीएम सकलडीहा से मिलने गए थे. इस दौरान खुद की गिरफ्तारी को लेकर उनकी एसडीएम से बहस हो गई. मनोज सिंह डब्लू ने धान खरीद में चयनित किसानों को सुविधाएं दिए जाने का आरोप लगाया.
सरकार बदलने पर बदला लेने की धमकी
उन्होंने एसडीएम सकलडीहा से बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में किसी पूर्व जनप्रतिनिधि को 151 में जेल भेजते सुना है, जिसके बाद एसडीएम नाराज होकर कुर्सी छोड़ चले गए. बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने प्रशासनिक अमले के अधिकारी को खुली धमकी दे डाली.
कुर्सी पर भगवा तौलिया देख भड़के पूर्व विधायक
इस दौरान एसडीएम की कुर्सी पर भगवा तौलिया देखकर विधायक पारा चढ़ गया. बाहर निकलकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि "जो एसडीएम राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता की तरह भगवा तोलिया लगाकर के प्रशासनिक काम कर रहे हैं. उनकी राजनैतिक मनसा साफ नजर आ रही हैं.
एक सप्ताह में दो बार जा चुके है जेल
भारत बंद के दौरान भी रेलवे ट्रैक जाम किया था. तो उसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक की जुबान भी फिसल गई, और चुनौती देते हुए अंदाज में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी कि सत्ता सरकार बदलती है, और सरकार बदलेगी तो ऐसे अधिकारियों से बदला लिया जाएगा.