उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों राहत शिविरों में जाने से कतरा रहे हैं लोग

उत्तर प्रदेश के चंदौली में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं बाढ़ पीड़ित चोरी होने के डर से अपने घर को छोड़ कर राहत शिविर में जाने को तैयार नहीं है.

चंदौली में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

By

Published : Sep 22, 2019, 7:40 AM IST

चन्दौली: गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इससे चन्दौली के तटवर्ती इलाके के दर्जनों गांव इसकी चपेट में है. बाढ़ का पानी अब लोगों के घर में घुस गया है. इससे लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूसरी मंजिल पर आश्रय लिए हुए हैं. लेकिन चोरी के डर की वजह से लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

चंदौली में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
  • पड़ाव के मढ़िया इलाके में कुल 54 ऐसे परिवार हैं जिनके घरों में पानी घुस गया है.
  • इसके लिए मढ़िया प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर केंद्र बनाया गया है.
  • बाढ़ की मुश्किलों के बावजूद मात्र एक परिवार वहां रह रहा है.
  • राहत शिविर प्रभारी की मानें तो बाढ़ पीड़ित घरों में चोरी होने के डर से अपने घरों को नहीं छोड़ रहे हैं.


बाढ़ ग्रस्त इलाके में प्रशासन 24 घण्टे अलर्ट पर

सभी बाढ़ प्रभावित लोगों के पास नाविक, प्रधान, लेखपाल समेत नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर उपलब्ध हैं, जिससे किसी भी विपरीत परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके. हालांकि बाढ़ पीड़ित को बाढ़ के बाद होने वाली दिक्कतों से अभी से भयभीत हैं. बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सभी बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों को एक्टिव मोड में कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details