चन्दौली: गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इससे चन्दौली के तटवर्ती इलाके के दर्जनों गांव इसकी चपेट में है. बाढ़ का पानी अब लोगों के घर में घुस गया है. इससे लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूसरी मंजिल पर आश्रय लिए हुए हैं. लेकिन चोरी के डर की वजह से लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
- पड़ाव के मढ़िया इलाके में कुल 54 ऐसे परिवार हैं जिनके घरों में पानी घुस गया है.
- इसके लिए मढ़िया प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर केंद्र बनाया गया है.
- बाढ़ की मुश्किलों के बावजूद मात्र एक परिवार वहां रह रहा है.
- राहत शिविर प्रभारी की मानें तो बाढ़ पीड़ित घरों में चोरी होने के डर से अपने घरों को नहीं छोड़ रहे हैं.