चंदौली :बलुआ थाना क्षेत्र के खोनपुर गांव में अज्ञात कारणों से धान के खलिहान में आग लग गई. अचानक आग लगी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पीड़ित किसान जब तक खलिहान पहुंचते, तब तक 5 एकड़ की धान की फसल जलकर राख हो गई.
अपनी जलते हुए धान की फसल देखकर किसान परिवार सकते में आ गए. वहीं, पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, किसान अब जिला प्रशासन की ओर मदद की आस लगाए बैठे हैं.
बलुआ थाना क्षेत्र के खोनपुर गांव के किसान आजाद यादव अपनी सारी धान की फसल खलिहान में इकट्ठा किए हुए थे. इसी बीच रविवार को अज्ञात कारण से फसल में आग लग गई. देखते ही देखते 5 एकड़ की धान की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.