उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - चंदौली में चलती कार बनी आग का गोला

यूपी के चंदौली में एक चलती कार में आग लग गई. खतरे को भांपते हुए कार सवार गाड़ी से उतर गए. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.

chandauli news
चलती कार में लगी आग

By

Published : Jul 9, 2020, 5:28 AM IST

चन्दौली: वाराणसी-चन्दौली एनएच-2 पर अचानक चलती कार आग का गोला बन गई. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

जाने पूरा मामला
दरअसल, कार से एक दंपत्ति अपने बच्चों के साथ लखनऊ से रांची जा रहा था. इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा मोड़ के पास अचानक गाड़ी के क्लच ने काम करना बंद कर दिया. गाड़ी किनारे लगाकर देखने पर आगे के बोनट से धुआं निकलता दिखा. बोनट को खोलने पर आग बढ़ने लगी. खतरे को भांप गाड़ी चलाक अपने परिवार सहित गाड़ी से दूर खड़ा हो गया.

चलती कार में लगी आग

इस दौरान गाड़ी में लगी आग बढ़ती जा रही थी. इस पर गाड़ी चालक ने फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी. करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया.

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी रामनगर एनएच-2 पर खड़ी ट्रक में आग लग गई थी. यहां फायर बिग्रेड की बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी. सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची. जिससे ट्रक और उसमें भरा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details