चन्दौली :पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे क्षेत्र में डीजल शेड में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. आग क्षेत्र के आस-पास उगी झाड़ियों में लगी थी. इसके चलते वहां रखा डीजल और मोबिल से सना स्क्रैप जलने लगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
चंदौली : रेलवे के डीजल शेड क्षेत्र में लगी आग, जला लाखों का स्क्रैप - चंदौली न्यूज
पंडित दीनदायल उपाध्याय रेलवे क्षेत्र के पास डीजल शेड में शनिवार को आग लग गई. आग वहां उगी झाड़ियों में लगी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पाया.
आग के कारणों का पता नहीं चल सका
क्या है पूरा मामला?
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे क्षेत्र स्थित डीजल शेड में रेल इंजन की मरम्मत का कार्य होता है.
- इस दौरान इंजन से निकलने वाले स्क्रैप को यहां-वहां फेंक दिया जाता है.
- साफ-सफाई नहीं होने से डीजल शेड क्षेत्र में काफी झाड़ियां उग गयी हैं.
- शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से झाड़ियों में आग लग गयी.
- देखते ही देखते आग डीजल शेड की ओर बढ़ने लगी.
- आग की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
- इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. इस पर फायरकर्मी एक टैंक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे.
- आग बुझाने पहुंची गाड़ी में पानी भी जल्द ही खत्म हो गया.
- डीजल क्षेत्र में फायर हाइड्रेंट खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला.
- फायर टीम ने दूसरी गाड़ी मंगवाई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.