उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल - जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

यूपी के चंदौली जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Oct 8, 2020, 12:06 PM IST

चंदौली:जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के करीब दस से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष
चकिया नगर के वार्ड नंबर आठ दुर्गा नगर में मंगलवार की दोपहर पुरानी रंजिश में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के आठ तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.दुर्गा नगर के सैनी मोहल्ले के विश्वंभर सैनी और बड़कू सैनी के बीच वर्षों से जमीन विवाद को लेकर मामला चला आ रहा है. मंगलवार की दोपहर विश्वंभर सैनी का बड़ा पुत्र विनोद सैनी अपनी चाट की दुकान के ठेले को लेकर गांधी पार्क के पास लगाने जा रहा था. वह जैसे ही अपने मोहल्ले के बाहर निकला तभी बड़कू सैनी और उनके पड़ोसी गोपाल सैनी के पुत्रों ने विनोद के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे विनोद के परिवार वालों को भी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया.मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के विनोद (45), विशाल (17)अंकित (17), सूरज सैनी (33), नेहा (21), दीपाली सैनी (16), मनीष (25), और गोलू (19) वर्ष तथा दूसरे पक्ष के सुधीर (22) और बसन्तु (24), संतु (18)भी घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. चकिया के सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हैं. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details