चंदौली:सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh) के बीच की अदावत रविवार को एक बार फिर सामने आ गई. बरहन निवासी ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत के बाद चंदौली पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि बाद में लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल, मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक के समर्थक ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थक को पीट दिया. जिससे नाराज पूर्व विधायक ने भी विधायक समर्थक को तमाचा जड़ दिया. पूर्व विधायक के तमाचे के बाद विवाद और बढ़ गया. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. हालांकि किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए. पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने अपने समर्थकों को उकसा कर गाली-गलौज और मारपीट करवाई है.
इस बाबत सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि धीना क्षेत्र निवासी बृजेश कुमार सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह अपने समर्थकों संग पहुंचे थे. कहासुनी के दौरान दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है,तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.