उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

चंंदौली में बेटी को न्याय दिलाने के लिए मां-बाप अनशन पर बैठकर पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है. सियासी दलों के नेता और प्रतिनिधिमंडल मौके पर जाकर घटनास्थल और वस्तुस्थिति से वाकिफ हो रहे है.

पिता ने शुरू किया अनशन
पिता ने शुरू किया अनशन

By

Published : May 3, 2022, 6:29 PM IST

चंदौली :पुलिस दबिश के बाद युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पीड़िता का परिवार पुलिस प्रशासन की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. बेटी को न्याय दिलाने के लिए मां-बाप ने अन्न-जल का त्याग कर दिया है. वह अनशन पर बैठ गए हैं. माता- पिता आरोपी कोतवाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

गुड़िया के पिता ने जांच पर उठाए सवाल :मृत गुड़िया के पिता कन्हैया यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुलिस की मंशा पर सवाल खड़ा किया. कहा कि पुलिस के आलाधिकारी आरोपी कोतवाल उदय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों को बचाने में जुटे है. पिता ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है जोकि गलत है. उन्होंने योगी सरकार से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो सके. कहा कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मी बाहर रहेंगे, इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी. साथ ही जब तक मांग के अनुरूप कार्रवाई नहीं होती, दोनों पति-पत्नी अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे. बेटी के गम में प्राण त्याग देंगे.

बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सुलझा सकी मौत की गुत्थी :पिता ने कुछ फोटो का जिक्र करते हुए घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईजी कमिश्नर समेत अन्य आलाधिकारियों की जांच के दौरान कुछ तश्वीरें खीचीं गई थी. इनमें साफ दिख रहा है कि जबड़े के पास चोट के निशान हैं. पीठ पर बेल्ट और जूते से मारपीट के निशान हैं जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी किसी चीज का कोई जिक्र नहीं है. यहीं नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों के पैनल ने भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं बताई है जो जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें-चंदौली में पुलिस दबिश में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों से अखिलेश यादव ने की बात

लगातार तूल पकड़ रहा मामला :सैयदराज पुलिस की दबिश के बाद युवती की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है. सियासी दलों के नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर घटनास्थल और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. मंगलवार को कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मौके पर पहुंचा. कांग्रेस नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में मामला सामने आते ही छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाकर हम सभी लोगों को यहां भेजा है. यहां पीड़ित परिवार से बातचीत की और वस्तुस्थिति जानी. इसके अलावा पुलिस प्रशासन से भी हम लोग मिलकर पूरे मामले की जानकारी लेंगे. इसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट हम लोग पार्टी आलाकमान को भेजेंगे.

वहीं, अखिलेश यादव के जाति विशेष के खिलाफ कार्रवाई के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी जाति धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती. परिजनों से बातचीत के बाद ऐसा लगता है कि यह परिवार पहले से ही पुलिसिया वहशीपन का शिकार रहा है. धीरे-धीरे सब सामने आ रहा हैं. यह घटना उसी का नतीजा है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित के हक की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी है. उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर न्याय देने व दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.

वहीं, जन अधिकार पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचा. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए इस घटना की निंदा की. घटना की त्वरित जांच की मांग की. साथ ही यह आश्वासन दिया कि उनकी पूरी पार्टी परिवार के साथ है. जहां जरूरत पड़ेगी, गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा.

ये है पूरा मामला :रविवार को पुलिस की दबिश के बाद युवती की मौत हो गई थी. एक अन्य बेटी घायल हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबिश के दौरान मारपीट कर बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान लड़की की मौत हो जाने पर पंखे से लटकाकर भाग गए. समाजवादी पार्टी के नेता इस बात को लेकर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में डीएम ने कोतवाल को सस्पेंड करने के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खिलाफ सैयदराजा थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया और जांच के आदेश दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने एक बार फिर मौत की गुत्थी को उलझा दिया. इसमें मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details