चंदौलीः कोविड का प्रभाव लगातार कम हो रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
पूर्व मध्य रेलवे से संचालित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में वृद्धि
पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
विस्तारित परिचालन अवधि के अनुसार चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची
1. 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
2. 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
3. 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा.
4. 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
5. 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
6. 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से अगली सूचना तक प्रत्येक बुुधवार को किया जाएगा.
7. 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं बुुधवार को किया जाएगा.
8. 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक बुुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा.
9. 09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
10. 09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
11. 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 25.06.2022 तक किया गया है.
12. 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 27.06.2022 तक किया गया है.
13. 02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2022 तक किया जाएगा.
14. 02988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2022 तक किया जाएगा.
15. 02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30.06.2022 तक किया गया है.
16. 02496 कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 01.07.2022 तक किया गया है.
17. 08181 टाटा-थावे विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
18. 08182 थावे-टाटा विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 02.01.2022 तक किया गया है.
19. 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
20. 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 01.01.2022 तक किया गया है.
21. 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 01.01.2022 तक किया गया है.
22. 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
23. 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 03.01.2022 तक किया गया है.
24. 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
25. 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30.12.2021 तक किया गया है.
26. 02584 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
27. 02579 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30.12.2021 तक किया गया है.
28. 02580 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
29. 02585 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 27.12.2021 तक किया गया है.
30. 02586 आनंद विहार टर्मिनस- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 28.12.2021 तक किया गया है.
31. 08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 29.12.2021 तक किया गया है.
32. 08104 अमृतसर-टाटा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31.12.2021 तक किया गया है.
33. 02871 इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.01.2022 तक किया जाएगा.
34. 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.01.2022 तक किया जाएगा.