उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता और दुग्ध विकास अधिकारी का रोका वेतन, जानिए क्या है कारण - ayushman golden card

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता पर लापरवाही और दुग्ध विकास अधिकारी के गैर हाजिर रहने पर दोनों के वेतन रोकने का आदेश दिया है.

etv bharat
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता और दुग्ध विकास अधिकारी का वेतन रोका

By

Published : Aug 17, 2022, 8:39 PM IST

चंदौलीःजनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिलाधिकारी संजीव सिंह (District Magistrate Sanjeev Singh) ने विकास के 37 बिंदुओं की प्रगति को लेकर चर्चा की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरतने और दुग्ध विकास अधिकारी द्वारा मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर दोनों के वेतन रोकने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अफसरों को ईमानदारी के साथ कार्य करने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जिलाअधिकारी ने कहा कि आवारा निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाकर पकड़ कर आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए. पशुओं के लिए हरे चारे हेतु विकास खंडों में चिन्हित जमीनों में सूडान चरी , नेपियर घास आदि की बुवाई कराई जाए. हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में समस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य अवशेष अभिलंब पूर्ण कराए जाने चाहिए. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त चिकित्सालयों में निर्धारित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे. इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाइयां नहीं लिखी जानी चाहिए. मेडिकल स्टोरों से जो दवा कम हो उसकी डिमांड सुनिश्चित करें. जिससे समय पर दवाओं की उपलब्धता बनी रहे.

डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित किया जाना चाहिए. सरकार द्वारा संचालित 102 और 108 नंबर एंबुलेंस सेवा शत-प्रतिशत जनहित में सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने संस्थागत प्रसव की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यों में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए. आयुष्मान गोल्डन कार्ड (ayushman golden card) बनाए जाने की प्रगति अपेक्षित न पाए जाने पर छूटे पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाए जाने का सीएमओ को निर्देश दिया. बच्चों के टीकाकरण की स्थिति लक्ष्य के सापेक्ष कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. चिकित्सा एवं बाल विकास विभाग को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी ने चंदौली, भदोही व हाथरस में डायलिसिस सेंटर का किया शुभांरभ


जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में पंचायत भवनों और प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली. जिसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी (District Panchayat Raj Officer) को हैंडपंपो के मरम्मत एवं रिबोर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में बिछाई गई पेयजल पाइप लाइनों के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़कों को 15 सितंबर 2022 तक सही करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण लक्ष्य के सापेक्ष नियमानुसार धनराशि की किस्त लाभार्थियों को समय पर आवंटित करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details