चंदौली : बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा सर्विलांस सेंटर कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी रोजाना प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करें. साथ ही दवाओं का सेवन व सावधानियां बरतने की भी इन लोगों को संपूर्ण जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से ग्रस्त ज्यादातर लोग समुचित चिकित्सकीय परामर्श से होम आइसोलेशन में रहते हुए ही स्वस्थ हुए हैं. बहुत कम संख्या ऐसी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है.
यह भी पढ़ें :जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें