चन्दौली:मौसम विभाग की ओर से यूपी के चन्दौली समेत चालीस जिलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. इसके बाद चन्दौली जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
चन्दौली: मौसम विभाग के अलर्ट पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश - बारिश को लेकर अलर्ट
प्रदेश में बारिश का कहर इस समय अपने चरम स्तर पर है. चन्दौली समेत 40 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं.
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक जिलाधिाकरी ने जारी किये निर्देश
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मौसम विभाग की ओर से 10 जुलाई से 13 जुलाई तक यूपी के 40 ज़िलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है.
- इस बाबत सभी संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए सचेत किया गया था.
- पत्र मिलने के बाद से चन्दौली जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
- खासतौर पर सिंचाई विभाग को ज़्यादा निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
- मेडिकल सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है.