उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेशनों की सुरक्षा परिकल्पना तैयार, RPF की शक्तियों में भी होगा इजाफा: डीजी रेलवे - Arun Kumar DG RPF

डीजी रेल अरुण कुमार चन्दौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे देश में जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर सुरक्षा परिकल्पना तैयार की जा रही है. पूरे देश में 3 हजार किलोमीटर बाउंड्री वॉल के जरिये स्टेशनों को कवर किया जाएगा.

etv bharat
डीजी रेल अरुण कुमार

By

Published : Dec 5, 2019, 7:52 AM IST

चन्दौली: डीजी रेल अरुण कुमार बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश मे 3 हजार किलोमीटर बाउंड्री वॉल के जरिये स्टेशनों को कवर किया जाएगा. जिसमें दीनदयाल जंक्शन और बड़े स्टेशनों को पहले किया जायेगा. बाद में अन्य छोटे स्टेशनों को इसी तरह सुरक्षित किया जाएगा.

डीजी रेल अरुण कुमार ने मीडिया से की बातचीत.


डीजी अरुण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
डीजी रेल अरुण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जल्द ही पूरे देश में स्टेशन एरिया को जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर सुरक्षा परिकल्पना तैयार की जा रही है, जिसमें पूरे देश मे 3 हजार किलोमीटर बाउंड्री वॉल के जरिये स्टेशनों को कवर किया जाएगा. जिसमें दीनदयाल जंक्शन और बड़े स्टेशनों को किया जायेगा. बाद में अन्य छोटे स्टेशनों को इसी तरह सुरक्षित करेंगे. जिसके साथ ही इंट्री और एक्जिट पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर और स्कैनर लगाए जाएगा. ताकि आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके.

वहीं आरपीएफ की शक्तियों में इजाफा पर अरुण कुमार बोले कि सुरक्षा का जिम्मा स्टेट पुलिस का होता है. लेकिन आरपीएफ एक्ट में संशोधन के जरिये उसकी शक्तियों में धीरे-धीरे इजाफा किया जा रहा है. पहले रेलवे सामान की सुरक्षा का प्रावधान था. बाद में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है.

पढ़ें:प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details