चन्दौली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर साधा निशाना - जनसभा
छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रैलियां कर रहीं हैं. आज चंदौली सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने एक जनसभा को संबोधित किया.
चन्दौली:छठे चरण के मतदान के लिएडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज चन्दौली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने लोगों से भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. यह जनसभा यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में आयोजित की गई. इस रैली में केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को पर जमकर निशाना साधा.
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश माया राहुल तीनों हताश हो गए हैं. पांचों चरण के चुनाव के बाद सपा-बसपा का खाता भी नहीं खुल रहा है. भारतीय जनता पार्टी 73 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीत रही है.
- अखिलेश की ओर से सरकार बनने पर चिलम के खोजने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम नेकहा कि 23 मई के बाद अखिलेश रहेंगे या जेल जाएंगे.
- भाजपा प्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें जीत रही है जबकि देश में 300 से ज्यादा सीटों पर कमल खिल रहा है.
- केशव प्रसाद मौर्य ने नया नारा देते हुए कहा कि '23 मई सपा-बसपा और कांग्रेस गई'