उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डैम में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - चंदौली लतीफशाह डैम

चंदौली में लतीफशाह डैम में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है.

डैम में मिला शव
डैम में मिला शव

By

Published : Apr 21, 2021, 6:05 PM IST

चन्दौली: चकिया स्थित लतीफशाह डैम में एक युवक का उतराता हुआ शव मिला. लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:रेलवे के ओवरहेड वायर पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, टला बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह ग्रामीण और आसपास के लोग घूमने के लिए लतीफशाह डैम पहुंचे थे. तभी डैम में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला. लोगों ने इसकी जानकारी चकिया कोतवाली पुलिस को दी. सूचना के बाद कोतवाल नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला. घटना की जानकारी के बाद एडिशनल एसपी नक्सल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौके का मुआयना कर जानकारी हासिल की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.

दो डॉक्टरों की हुई थी मौत

सोमवार को भी पिकनिक मनाने आये बीएचयू के दो डॉक्टरों की मौत लतीफशाह डैम में डूबने से हो गई थी. दोनों आईएमएस बीएचयू में एमएस के छात्र थे. दोनों के शव को घण्टों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details