चंदौली: जिले के एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला. यहां जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित के झोपड़ी में आग लगा दी और झोपड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन वो मूकदर्शक बनकर पूरी वारदात देखते रहे. आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह झोपड़ी में आग लगाई गयी और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ भी नहीं किया. इसको लेकर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन
बताया जा रहा है कि दशमी पुत्र बाल किशुन के घर के सामने कुछ आबादी की जमीन है. इससे होकर लोग आते जाते रहते हैं. गुरुवार को दशमी ने इस जमीन पर छप्पर डाला. दूसरे पक्ष के कौशलेश ने छप्पर डालने से रोका लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद उसने झोपड़ी में आग लगा दी.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि चंदौली के कंदवा थाना अन्तर्गत बकौड़ी ग्राम सभा में पुलिस की मौजूदगी में गरीब दशमी राम की झोपड़ी दबंग ने जला दी. ये बहुत ही दुखद है. चंदौली पुलिस के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.