उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, वजह साफ नहीं

विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में चंदौली आए सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही ड्यूटी बंदूक से खुद को गोली मार ली. चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. जवान ने खुदकुशी क्यों की है, इसका कारण पता नहीं हो सका है.

सीआरपीएफ जवान
सीआरपीएफ जवान

By

Published : Mar 5, 2022, 11:10 AM IST

चंदौली: विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में चंदौली आए सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही ड्यूटी बंदूक से खुद को गोली मार ली. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. माना जा रहा है कि जवान ने खुदकुशी की है. घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है.

सीआरपीएफ की अल्फा 8 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित एसआरबीएस स्कूल में रुकी है. कंपनी पर विधानसभा में चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. इसी कंपनी के साथ सीआरपीएफ में तैनात केरल प्रान्त के कुन्नूर जिले के विपिन दास 38 वर्ष भी आए थे. देर रात खाना खाने के बाद सभी जवान बैरक में सो रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज से लोग सन्न रह गए.

फायरिंग की आवाज सुनने के बाद साथी विपिन दास के पास पहुंचे तो उनके सिर से खून निकल रहा था. विपिन दास की इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी. अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल

लोगों का मानना है कि जवान ने खुदकुशी की है. वहीं, सीआरपीएफ के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. जवान ने खुदकुशी क्यों की है इसका कारण पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details