उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चकिया के रिहायसी इलाके में फिर निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में फिर से मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप. लोगों ने रस्सी से बांधकर मगरमच्छा पर पाया काबू. वन विभाग ने मगरमच्छ को बांध में छोड़ा.

मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप.
मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Nov 22, 2021, 4:17 PM IST

चंदौली : चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में सोमवार को फिर से मगरमच्छ निकला. मगरमच्छ को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. इस बार मगरमच्छ चकिया क्षेत्र के बुढ़वल गांव स्थित माइनर में पाया गया. मगरमच्छ के इस रिहायशी इलाके में पहुंच जाने लोग भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर काबू में लिया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को ले जाकर बांध में छोड़ा.


बता दें, चंदौली जेले के चकिया क्षेत्र में मगरमच्छ मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन यहां नदियों, बांधों के रास्ते मगरमच्छ रिहायसी इलाके में घुस जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक,चकिया के राजपथ रेंज के बुढ़वल गांव के पूर्व प्रधान गुप्तनाथ सुबह घर के पास माइनर की ओर गए हुए थे. वहां माइनर में मगरमच्छ देख वो सहम गए. उन्होंने मगरमच्छ को देखकर तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घनी बस्ती के पास माइनर में मगरमच्छ के पहुंचने से लोग सहम गए. किसी अनहोनी की आशंका से हर तरफ हड़कंप मच गया.



इस बीच लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर बाद तक नहीं पहुंची. जिसेक बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जाल और रस्सी से मगरमच्छ को खुद ही बांध दिया. लगभग दो घंटे बाद उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर विभागीय वाहन से चंद्रप्रभा बांध में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी के घाटों पर लग रहे साइनेज को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, दी आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि इस इलाके में मगरमच्छ निकलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले एक साल में करीब एक दर्जन छोटे-बड़े मगरमच्छ निकल चुके हैं. ये कई बार हमला भी कर चुके हैं. मगरमच्छ के हमले अबतक दो लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में ग्रामीण मगरमच्छ को लेकर भयभीत हैं. इलाके के लोगों का आरोप है कि वन विभाग एकदम लापरवाह बना हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details