चंदौली : चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में सोमवार को फिर से मगरमच्छ निकला. मगरमच्छ को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. इस बार मगरमच्छ चकिया क्षेत्र के बुढ़वल गांव स्थित माइनर में पाया गया. मगरमच्छ के इस रिहायशी इलाके में पहुंच जाने लोग भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर काबू में लिया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को ले जाकर बांध में छोड़ा.
बता दें, चंदौली जेले के चकिया क्षेत्र में मगरमच्छ मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन यहां नदियों, बांधों के रास्ते मगरमच्छ रिहायसी इलाके में घुस जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक,चकिया के राजपथ रेंज के बुढ़वल गांव के पूर्व प्रधान गुप्तनाथ सुबह घर के पास माइनर की ओर गए हुए थे. वहां माइनर में मगरमच्छ देख वो सहम गए. उन्होंने मगरमच्छ को देखकर तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घनी बस्ती के पास माइनर में मगरमच्छ के पहुंचने से लोग सहम गए. किसी अनहोनी की आशंका से हर तरफ हड़कंप मच गया.
इस बीच लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर बाद तक नहीं पहुंची. जिसेक बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जाल और रस्सी से मगरमच्छ को खुद ही बांध दिया. लगभग दो घंटे बाद उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर विभागीय वाहन से चंद्रप्रभा बांध में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.