चन्दौली: आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली की अवैध वसूली की जानकारी द्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने वसूली की पूरी सूची सोशल मीडिया में शेयर की थी. इसके बाद चन्दौली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने एएसपी प्रेमचंद को जांच सौंपी थी. ईटीवी भारत से बातचीत में एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में विभागीय पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है.
रेखा सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई अवैध वसूली की सूची. गौरतलब है कि चन्दौली कोतवाल शिवानंद मिश्रा 2015 में जब वाराणसी के सिगरा थाने के थानाध्यक्ष थे, उस समय सौमित्र मुखर्जी उनका अधीनस्थ था. इस सूची को तभी की दुश्मनी और हाल ही में मुगलसराय में एक महिला के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने के मामले के चलते तैयार किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है. वहीं इस पूरे मामले में मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने सभी आरोप सिरे से खारिज करते हुए इसे छवि खराब करने का प्रयास बताया है.
जांच की जानकारी देते एएसपी प्रेमचंद. हो रही मामले की जांच
ईटीवी भारत से बात करते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वायरल लिस्ट सत्यता के करीब नहीं नजर आ रही है. फिर भी मामला गंभीर है और जांच जारी है. अब तक ज्यादातर लोगों ने पूछताछ में पैसे देने की बात को सिरे से खारिज किया है. जांच के बाद रिपोर्ट कप्तान को सौंपी जाएगी. जिसके बाद आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
रेखा सिंह और चन्दौली कोतवाल शिवानंद मिश्रा की बातचीत.
लिस्ट के वायरल होने के पीछे रेखा सिंह की भूमिका
इस लिस्ट के वायरल होने के पीछे रेखा सिंह नाम की महिला की भूमिका सामने आई है. वहीं इस सूची को चन्दौली कोतवाल शिवानंद मिश्रा के पूर्व अधीनस्ठ सौमित्र मुखर्जी ने तैयार किया है. बता दें कि सौमित्र मुखर्जी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2015 में थाना सिगरा वाराणसी स्थित एक व्यक्ति की जमीन पर दूसरे को कब्जा करा दिया था. उस समय वहां के थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्र थे. जो वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली हैं.
रेखा सिंह और चन्दौली कोतवाल शिवानंद मिश्रा की बातचीत.
सौमित्र के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा यहीं नहीं उस समय सौमित्र के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद आजमगढ़ में तैनात आरक्षी सौमित्र ने शिवानंद मिश्रा के खिलाफ आईजीआरएस के जरिये 197 शिकायत की हैं. इसके अलावा वह अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के जरिये इसकी शिकायत कर चुका है.
रेखा सिंह पर दर्ज है नपा की जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा
वहीं जिस रेखा सिंह नाम की महिला का नाम सामने आ रहा है वह चंदौली के मैनाताली की रहने वाली है. उस पर नगर पालिका की जमीन पर कब्जा करने के संबंध में मुगलसराय थाने में मुकदमा पंजीकृत है. आरोप है कि वह पुलिस द्वारा सहयोग नहीं करने पर प्रभारी निरीक्षक को सोशल मीडिया पर लिखने को ब्लैकमेल करती थीं. दो दिन पूर्व भी महिला ने ब्लैक मेल करने की कोशिश की थी. यहीं नहीं शुक्रवार को ट्वीट से पूर्व भी रेखा ने वॉट्सएप के जरिये ब्लैकमेल करने की कोशिश थी.
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अवैध वसूली की सूची की थी ट्वीट
गौरतलब है कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची ट्वीट की थी. इस लिस्ट में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली का जिक्र किया है. उन्होंने इसे लेकर जांच की मांग की थी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसपी चंदौली ने जांच का आदेश देते हुए एएसपी प्रेमचंद को मामले की जांच सौंपी थी.