उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडलायुक्त ने विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं का जाना हाल, दिए आवश्यक निर्देश - वाराणसी कमिश्नर

वाराणसी कमिश्नर और चंदौली जिले के नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों की लापरवाही पर नराजगी जताई.

मडंलायुक्त ने किया चंदौली का दौरा.
मडंलायुक्त ने किया चंदौली का दौरा.

By

Published : Dec 26, 2020, 9:30 PM IST

चंदौलीः वाराणसी कमिश्नर और जिले के नोडल अधिकारी शुक्रवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान नियमताबाद में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर एक्सईएन को लेकर जरूरी निर्देश दिए. जिसके बाद जगदीश सराय स्थित धान क्रय केंद्र पहुंचे. वहां धान खरीद की स्थिति का जायजा लिया, जहां संदिग्ध किसान देख नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर को मामले की जांच सौंप दी. जिला मुख्यालय पहुंच सभी बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की, जिसके बाद सैयदराजा के बगही में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी.

निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण

कमिश्ननर और नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल का अपने दौरे के दौरान नियामताबाद पहुंचे. जहां निर्माणाधीन राजकीय महिला इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी. साथ ही उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं. गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. निर्माण कार्य को सितंबर 2021 के अंत तक कार्य को पूरा कर लिया जाए.

निर्माणाधीन महिला थाना भवन पर तलब की रिपोर्ट

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नो लैंड एरिया में मिट्टी फीलिंग का कार्य कराया जाए. साथ ही निर्माण की क्वालिटी की जांच भी समय-समय पर कराई जाए. वहीं महिला थाना का निर्माण 2017 से काम रुके होने की जानकारी पर यूपी आवास निर्माण निगम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारण की देखी स्थिति

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने नियमताबाद ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, पत्रावली का निरीक्षण, आवास, शौचालय आदि का मौके पर शिकायतकर्ता से फोन कर निस्तारण की स्थिति जानी. खंड विकास अधिकारी को संपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए.

महिला मजदूर का भुगतान न होने पर बीडीओ को लताड़

शीला देवी से फोन पर मजदूरी के पैसे के संबंध में शिकायत पर भुगतान नहीं होने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर की. खंड विकास अधिकारी को सभी शिकायतों का समय से निस्तारण के सख्त निर्देश दिए. वहीं पेंशन पटल पर लंबित आवेदन पत्रों की स्थिति काफी दिनों से लंबित पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए. अवशेष धनराशि को समय से खर्च करने के निर्देश दिया. इसके अलावा किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित प्रकरणों को फौरन निस्तारण के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

एसडीएम को सौंपी धान क्रय केंद्र की जांच

दौरे के दौरान जगदीश सराय स्थित धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर उप जिलाधिकारी सदर को सौंपते हुए जांच के निर्देश दिए. कहा कि संदिग्ध की भूमिका यदि बिचौलिए के रूप में पाई जाती है, तो एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी के कार्रवाई किया जाए.

कलेक्ट्रेट का किया गया निरीक्षण

मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नजारत अनुभाग, भूलेख अनुभाग, आवास आवंटन पट्टा, कृषि आवंटन निर्विवाद उत्तराधिकार पत्रावली का निरीक्षण, शस्त्र पटल, आईजीआरएस पटल निस्तारण की स्थिति, ईआरके अनुभाग,अभिलेखागार (माल) संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक का अद्यतन कराने के निर्देश दिए. साथ ही फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने, लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारित के निर्देश दिए.

जनचौपाल में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी

सैयदराजा में जन चौपाल के दौरान लगाकर लोगों की समस्या जानी. इस दौरान सीएमओ को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जुड़े अस्पतालों की सूची भी लाभार्थियों को दिए जाने, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को छोटी-छोटी टोलियां बनाकर पढ़ाने के साथ ही छोटे बच्चों के परिवारों को राशन वितरण की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली.

आंगनबाड़ी पर कमिश्नर ने कराया अन्नप्राशन

जन चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का हाल जाना. बुजुर्ग पात्र व्यक्तियों पेंशन का लाभ दिए जाने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा विधवा और विकलांग पेंशन योजना का लाभ देने के लिए निर्देश दिए. साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को फलों की टोकरी प्रदान कर गोद भराई का कार्य एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details