उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली दौरे पर सीएम योगी, जन आरोग्य मेले का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चन्दौली जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया. साथ ही आरोग्य मेले से जुड़ी तमाम जानकारी को साझा किया.

etv bharat
चन्दौली दौरे पर सीएम योगी

By

Published : Feb 2, 2020, 6:15 PM IST

चन्दौली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को जनपद आगमन हुआ. मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम नक्सल प्रभावित नौगढ़ के अमदहा PHC में था. यहां मुख्यमंत्री ने जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने दो बालिकाओं का अन्नप्राशन भी कराया साथ ही तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. इसके अलावा आयुष्मान योजना के पांच लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी सौंपा.

चन्दौली दौरे पर सीएम योगी.
सीएम योगी ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जन आरोग्य मेले की शुरुआत की गई है. एक साथ पूरे प्रदेश के 4200 स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी शुरुआत की गई. फरवरी और मार्च महीने के हर रविवार को आरोग्य मेला लगाया जाएगा. इसमें सभी को मुफ्त इलाज, दवा और जांच की सुविधा मिलेगी. यही नहीं गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जाएगा और चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी.उन्होंने कहा कि जन आरोग्य मेले के माध्यम से अन्य चिकित्सकीय योजनाएं अभियान का हिस्सा बनेंगी. इसमें इलाज के साथ आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 तक टीबी के खात्मे की बात कही थी. हमारा प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश में 2025 तक टीबी का कोई पेशेंट न हो. कुष्ठ जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक अभियान का हिस्सा बनाया है. इसमें समय समय पर इसकी समीक्षा होगी और बेहतर परिणाम मिलने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details