उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राममंदिर निर्माण के लिए चंदौली के 40 बच्चों ने गुल्लक के पैसे किए दान - चंदौली खबर

चंदौली जिले के दीनदयाल नगर के 40 बच्चों ने अपनी गुल्लक के पैसे राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दिए. बच्चों ने गुल्लक के पैसे चन्दौली के दीन दयाल नगर में लगे निधि समर्पण कैंप में दिए हैं.

बच्चों ने गुल्लक के पैसे किए दान
बच्चों ने गुल्लक के पैसे किए दान

By

Published : Feb 10, 2021, 6:45 PM IST

चंदौली:अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए लोग अपनी आस्था अनुसार धनराशि का दान कर रहे हैं. कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान दे चुकी हैं. इसके साथ ही लोगों को दान देने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. निधि समर्पण अभियान के तहत दीनदयाल नगर के आस-पास के 40 बच्चों ने अपने गुल्लक के पैसे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए.

बच्चों ने गुल्लक के पैसे किए दान
40 बच्चों ने दान किया निधि समर्पण राशिबच्चों को पता चला कि राम मंदिर निर्माण के लिए चन्दौली के दीन दयाल नगर में निधि समर्पण का कैंप लगा है तो बच्चे भी पहुंच गए. सभी ने अपनी-अपनी गुल्लक के पैसे को दान करने का फैसला कर लिया. इसके बाद बच्चों ने यह धनराशि विश्व हिंदू परिषद प्रान्त प्रचारक को भेंट कर दी. बच्चों के इस उत्साह और दान की हर जगह तारीफ की जा रही है.

'संस्कार हमेशा साथ रहते हैं'
निधि समर्पण कैंप के लोगो का कहना है कि बचपन में हुई परवरिश और घरवालों के दिए हुए संस्कार बच्चों के साथ जिंदगीभर साथ रहते हैं. धर्म के प्रति आस्था के लिए बच्चों को बचपन से जागरूक करना पड़ता है. यह बच्चे असल भारत की पहचान हैं और जय श्री राम के नारे लगाकर अपना सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए सौंप रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details