उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, ये है मामला - चंदौली डब्बल सिंह की हत्या का मामला

चंदौली में विशेष न्यायाधीश ने तत्कालीन चोलापुर थाना प्रभारी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश थाना प्रभारी के गवाही के लिए पेश न होने पर दिया.

इंस्पेक्टर की गिरफ्तार का आदेश
इंस्पेक्टर की गिरफ्तार का आदेश

By

Published : Jul 2, 2022, 10:02 AM IST

चंदौली: वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत हुई हत्या के मामले में गवाही के लिए प्रस्तुत नहीं होने पर विशेष न्यायाधीश ने तत्कालीन चोलापुर थाना प्रभारी और वर्तमान में धानापुर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है. साथ ही आदेश की कॉपी यूपी डीजीपी, वाराणसी पुलिस कमिश्नर और डीजी अभियोजन को भेजने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वारंट के तहत इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पांच जुलाई को कोर्ट में पेश करें.

यह भी पढ़ें:आजमगढ़ में पेशी के दौरान असलहा तस्कर फरार

दरअसल, चोलापुर थाना के दशवतपुर गांव में डब्बल सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में डब्बल की पत्नी सुनीता सिंह और उसके सगे भाइयों दिनेश और शिवजी सिंह को आरोपी बनाया गया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले सुनवाई चल रही है. अब तक सात लोगों की गवाही हो चुकी है. इस हत्याकांड के विवेचक और तत्कालीन चोलापुर थाना प्रभारी रहे विनय प्रकाश सिंह गवाही के लिए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे. इसपर कोर्ट ने धारा 350 की नोटिस जारी करते हुए वारंट जारी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details