उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: वाराणसी गोलीकांड के बाद जिला पुलिस अलर्ट, छानबीन में जुटी - चंदौली पुलिस अलर्ट

यूपी के वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दिनदहाड़े गोलीकांड के बाद चंदौली पुलिस अलर्ट पर है. घटना के बाद जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में वाराणसी सीमा स्थित पड़ाव, मुगलसराय, अलीनगर में भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

चंदौली में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस
चंदौली में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस

By

Published : Aug 28, 2020, 7:17 PM IST

चंदौली: वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दिनदहाड़े गोलीकांड के बाद चंदौली पुलिस अलर्ट पर है. घटना के बाद जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में वाराणसी सीमा स्थित पड़ाव, मुगलसराय, अलीनगर में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. यहीं नहीं एसपी चंदौली खुद चक्रण करते रहे और जानकारी जुटाई.

बता दें कि वाराणसी फायरिंग मामले में घायल दीपक गोंड जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल का रहने वाला है. जो प्रेम विवाह के बाद वारणसी के शिवपुर में शिफ्ट हो गया, घर वालों से नाता तोड़ लिया था. 5 वर्ष पूर्व इसके पिता की मौत हो चुकी है.

वहीं इसके आपराधिक इतिहास की बात करें तो पुलिस के अनुसार, अलीनगर थाने में 14 वर्ष पूर्व सूअर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके अलावा आरपीएफ डीडीयू जंक्शन में उसके खिलाफ रेल संपत्ति की चोरी का मुकदमा दर्ज है. यहीं नहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो इन दिनों यह असलहा तस्करी में लिप्त था. इसी मामले को लेकर फायरिंग भी हुई है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सीओ सिटी ने कहा कि वाराणसी गोलीकांड में घायल दीपक के खिलाफ चोरी के दो मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई है. शेष जानकारी एकत्र की जा रही है. यह आपराधिक प्रवृत्ति का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details