चंदौलीःजिले में ओवरलोड ट्रकों के संचालन और उन पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. इस कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है. बीते मंगलवार को अतिसुदूर नौगढ़ इलाके नायब तहसीलदार रवि रंजन ने ओवरलोड ट्रक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने बिना कार्रवाई के ही उसे मुक्त कर दिया. अब नायब तहसीलदार ने मामले को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है.
दरअसल बीते मंगलवार की रात नायाब तहसीलदार नौगढ़ इलाके में भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने गिट्टी से लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ा. उसके पास ट्रक पर लदी सामग्री को लेकर कोई कागजात भी नहीं था. नायब तहसीलदार ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए. आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के ट्रक को मुक्त कर दिया. इसकी सूचना नायब तहसीलदार को मिली, तो उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बाबत नौगढ़ एसडीएम को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया.