चंदौली:वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की लड़ाई में पूरा देश एकजुट हो गया है. आम हो या खास, सभी लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना की इस जंग में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस लड़ाई में साथ देने की अपील के बाद चंदौली की एक दिव्यांग छात्रा ने अपनी दिव्यांग पेंशन के रूप में सरकार से मिले ढाई हजार रुपये पीएम केयर फंड में दान कर दिये.
चंदौली: दिव्यांग छात्रा ने पीएम केयर फंड में दी अपनी पूरी पेंशन - chandauli
वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में एक दिव्यांग छात्रा प्रियंका ने दिव्यांग पेशन के रूप में मिलने वाली पूरी धनराशि पीएम केयर फंड में दे दी है. प्रियंका की इस पहल की सभी ने सराहना की है.
divyang girl donated divyang pension to pm relief fund