चंदौली:जिलाधिकारी संजीव सिंह (chandauli dm sanjeev singh) इन दिनों एक्शन में हैं. वे लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को जिले भर में अलग-अलग मामलों में काम के प्रति लापरवाही पाए जाने पर 4 लेखपालों पर कार्रवाई की. इसमें एक लेखपाल को सस्पेंड किया गया, जबकि तीन लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आवेदन का निस्तारण और उत्तराधिकार दर्ज नहीं किए जाने की शिकायत पर सकलडीहा तहसील के लेखपाल राजेश कुमार को निलंबित (Accountant Rajesh Kumar suspended) कर दिया. आरोप है कि चिलबिली निवासी सहादुर की मृत्यु होने पर मृतक के वारिश पत्नी परमनी और पुत्र चंद्रिका की मौजा बहेरी स्थित भूमि पर राजस्व संहिता की धारा 331 (1) के तहत 22 मई को उत्तराधिकार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. इसके बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार ने आवेदन का निस्तारण और उत्तराधिकार दर्ज नहीं किया. इस पर उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.