उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में चंदौली के डीएम: एक लेखपाल को किया सस्पेंड, 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि, जानें क्यों

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह (chandauli dm sanjeev singh) ने शनिवार को भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया. वहीं, 3 को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी.

etv bharat
चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह

By

Published : Jul 24, 2022, 9:38 AM IST

चंदौली:जिलाधिकारी संजीव सिंह (chandauli dm sanjeev singh) इन दिनों एक्शन में हैं. वे लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को जिले भर में अलग-अलग मामलों में काम के प्रति लापरवाही पाए जाने पर 4 लेखपालों पर कार्रवाई की. इसमें एक लेखपाल को सस्पेंड किया गया, जबकि तीन लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई.

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आवेदन का निस्तारण और उत्तराधिकार दर्ज नहीं किए जाने की शिकायत पर सकलडीहा तहसील के लेखपाल राजेश कुमार को निलंबित (Accountant Rajesh Kumar suspended) कर दिया. आरोप है कि चिलबिली निवासी सहादुर की मृत्यु होने पर मृतक के वारिश पत्नी परमनी और पुत्र चंद्रिका की मौजा बहेरी स्थित भूमि पर राजस्व संहिता की धारा 331 (1) के तहत 22 मई को उत्तराधिकार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. इसके बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार ने आवेदन का निस्तारण और उत्तराधिकार दर्ज नहीं किया. इस पर उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को चार वर्ष की कैद

वहीं, बलुआ थाने में समाधान दिवस के दौरान महुअर कला में सरकारी नाली पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्रार्थना पत्र के जरिए क्षेत्रीय लेखपाल सतीश कुमार ने कार्रवाई कर समस्या का निस्तारण नहीं किया. जबकि, पलिया में शिकायतकर्ता की ओर से बैनामा की जमीन पर कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कब्जा नहीं दिलाया गया. इसके अलावा अजगरा में भीटा की जमीन पर हुए अतिक्रमण और अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण करने के साथ ही पानी की समस्या का निराकरण क्षेत्रीय लेखपाल विकास सिंह ने नहीं कराया. इस पर डीएम संजीव सिंह ने तीनों लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details