उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली की बेटी बनी इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर, गांव में जश्न का माहौल

चंदौली की बेटी यूपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के पद पर चयनित हुई. उसकी सफलता से गांव में जश्न का माहौल है. लोगों ने पूजा का मुंह मीठा कराकर बधाई दी.

etv bharat
माता-पिता के साथ पूजा सिंह

By

Published : Jun 30, 2022, 12:56 PM IST

चंदौलीःजनपद से सटे सदर तहसील की बेटी पूजा सिंह यूपीपीएससी की परीक्षा पास कर इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के पद पर चयनित हुई. इसकी जानकारी होते ही परिजनों और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने पूजा का मुंह मीठा कराकर बधाई दी.

बता दें कि सदर तहसील के झांसी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह की बेटी पूजा सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है. बुधवार को यूपीपीएससी एग्जाम का परिणाम आया. इस एग्जाम को पास कर पूजा सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के पद पर चयनित हुई हैं. पूजा ने केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय से हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई की है. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई मध्य प्रदेश से पूरी की. इसके बाद यूपीपीसीएस की परीक्षा में शामिल हुई.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ का खौफ बरकरार, आज आएंगे ग्लोबल टाइगर फोरम के अध्यक्ष

पूजा सिंह ने पहली बार में ही यूपीपीसीएस की परीक्षा पासकर इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के पद पर चयनित हुईं. पूजा सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता मनोज कुमार सिंह और माता आशा सिंह को दिया. पूजा के पिता रेलवे पुलिस बल में तैनात हैं. जबकि मां गृहिणी हैं. उसके भाई अमित सिंह ने बताया कि पूजा बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. आज पूजा की कामयाबी पर हम सभी उत्साहित हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details