उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में पेट्रोल पम्पकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, 13 लाख की लूट कर हुए फरार - पेट्रोल पम्प कर्मी को गोली मारकर 13 लाख की लूट

चन्दौली में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े 13 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
पेट्रोल पम्प कर्मी को गोली मारकर 13 लाख की लूट

By

Published : Jun 6, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 5:35 PM IST

चन्दौली:जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है. सैयदराजा में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े 13 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल चन्दौली पुलिस इन दिनों अपने काम से ज्यादा कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. शायद यही वजह है कि, पुलिस का अपराध और अपराधियों पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. पेट्रोल पंप व्यवसायी भूप सिंह के मैनेजर बी. के. मौर्य व सहयोगी चालक इस्लाम बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इस बीच पहले से ही ताक लगाए अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने पहले बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों के ऊपर उन्होंने फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने से एक कर्मी घायल हो गया. बदमाश 13 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े- लूट की घटना का खुलासा, कार चालक ही निकला साजिशकर्ता

दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से बैंक कर्मियों व इलाके में सनसनी फैल गई. लूट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषधर पांडेय भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं बड़ी लूट की घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. एडिशनल एसपी व सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 6, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details