चन्दौली:जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है. सैयदराजा में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े 13 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल चन्दौली पुलिस इन दिनों अपने काम से ज्यादा कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. शायद यही वजह है कि, पुलिस का अपराध और अपराधियों पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. पेट्रोल पंप व्यवसायी भूप सिंह के मैनेजर बी. के. मौर्य व सहयोगी चालक इस्लाम बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इस बीच पहले से ही ताक लगाए अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने पहले बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों के ऊपर उन्होंने फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने से एक कर्मी घायल हो गया. बदमाश 13 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.