उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों के तबादले में गड़बड़ी के मामले में चंदौली सीएमओ और सीएमएस को मिला नोटिस

चन्दौली में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल-वन के डाक्टरों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके लिए सीएमओ और सीएमएस को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

etv bharat
सीएमएस को मिला नोटिस

By

Published : Jul 12, 2022, 5:05 PM IST

चंदौली:यूपी में बड़े स्तर पर किये गए डॉक्टरों के तबादले के बाद से बवाल मचा हुआ है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने खुद तबादले में मानकों का पालन न किए जाने की बात कही थी. वहीं, विपक्ष भी इन तबादलों को राजनीतिक रंग देने की जुगत में जुटा हुआ है.

चन्दौली में भी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल-वन के डाक्टरों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने सीएमओ और सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इससे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय और पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उर्मिला सिंह की ओर से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल वन के डाक्टरों के किए गए स्थानांतरण में गड़बड़ी मिली थी. सीएमएस ने लेवल वन के बजाय लेवल टू और थ्री के डाक्टरों की जानकारी देकर चिकित्सकों का तबादला करवा दिया है.

साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से पीएमएस संवर्ग में न आने वाले डाक्टरों की गलत जानकारी देकर उनके भी तबादले करवा दिये गए हैं. इस गड़बड़ी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. अन्यथा कार्रवाई की बात कहीहै.

यह भी पढ़ें:आचार संहिता लगने से पहले सीएमओ-सीएमएस समेत 61 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले

सीएमओ ने बताया टाइपिंग मिस्टेक:इस संबंध में सीएमओ डॉ. वाईके राय ने बताया कि डाक्टरों के स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत टाइपिंग में मानवीय गलती में हो गई थी. इससे शासन को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details