चंदौली:यूपी में बड़े स्तर पर किये गए डॉक्टरों के तबादले के बाद से बवाल मचा हुआ है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने खुद तबादले में मानकों का पालन न किए जाने की बात कही थी. वहीं, विपक्ष भी इन तबादलों को राजनीतिक रंग देने की जुगत में जुटा हुआ है.
चन्दौली में भी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल-वन के डाक्टरों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने सीएमओ और सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इससे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय और पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उर्मिला सिंह की ओर से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल वन के डाक्टरों के किए गए स्थानांतरण में गड़बड़ी मिली थी. सीएमएस ने लेवल वन के बजाय लेवल टू और थ्री के डाक्टरों की जानकारी देकर चिकित्सकों का तबादला करवा दिया है.