चंदौली:केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार देर शाम निरीक्षण भवन में अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान मंत्री ने सांसद निधि से जनपद में लगाई गई सोलर लाइटों के अनुरक्षण एवं उसे ठीक कराने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने और खराब सोलर लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने पीडब्लूडी अधिकारी को प्रस्तावित सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक स्वीकृति की कार्यवाही अविलंब कराने के साथ ही कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. सेतु निगम के अभियंता को मटकुट्टा ओवरब्रिज का कार्य तेज गति से कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया. भोजापुर व कुचमन रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास के लिए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया. इसके अलावा धीना के पास भैसौड़ा में रेलवे अंडर पास बनाए जाने, राजकीय जिला चिकित्सालय चंदौली में निमार्णाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज को समयान्तर्गत तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. आईटीआई, रोजगार सेवा योजन, कौशल विकास, पॉलिटेक्निक को मार्डन आईटीआई बनाने के लिए अपेक्षित कार्यवाही तेजी से कराने का निर्देश दिया. चंदौली पॉलिटेक्निक की कक्षाएं सुदृढ़ करने की हिदायत दी.