चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित कुंडाखुर्द गांव के समीप प्रवाहित गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे सात साल के मासूम को 48 घंटे बाद भी नहीं ढूंढा जा सका है. इन दो दिनों में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इस बात से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
गंगा में डूबा मासूम 48 घंटे बाद भी लापता, ग्रामीणों में आक्रोश
चन्दौली में गंगा नदी में डूबे सात साल के मासूम को 48 घंटे बाद भी बरामद नहीं किया जा सका है. हालांकि NDRF रेस्क्यू कर रही है. वहीं मौके पर अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. इस बात से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में नहाने गया बालक डूबा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ
बुधवार की सुबह शिवम (7 वर्ष) कुंडाखुर्द गांव के पास गंगा नदी में अपनी मां के साथ नहाने के लिए गया हुआ था. स्नान करते समय वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सूचना पर मुगलसराय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बुधवार की देर शाम से लापता बच्चे की तलाश में लगी हुई हैं. लेकिन, मासूम का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका. लोग परिजनों का ढांढस बंधाने पहुंच रहें हैं, जबकि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी परिजनों का हाल जानने नहीं पहुंचा. इस बात से ग्रामीणों में नाराजगी है. स्थानीय चौकी इंचार्ज ने बताया कि चुनाव ड्यूटी की वजह से वो मौके पर नहीं जा पाए.