चन्दौली:किसान नेता मणिशंकर चतुर्वेदी(Farmer leader Mani Shankar Chaturvedi) को बबुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इससे किसान संगठनों में आक्रोश है. भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एसपी आवास पहुंचकर इस सम्बंध में लिखित पत्रक सौंपा. साथ ही किसान नेता के खिलाफ बेजा कार्रवाई पर बड़े आंदोलन और आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी. हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ और पुलिस ने किसान नेता को अधिकारियों संग बदसलूकी करने और सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में जेल भेज दिया.(BKU spokesperson sent to jail)
भाकियू के जिलाध्यक्ष सतीश चौहान ने बताया कि किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि शंकर चतुर्वेदी गरीब किसानों को आवंटित जमीन के लिए कब्जे में आ रही दिक़्क़त के समाधान को लेकर बबुरी थाना पहुंचे. जहां किसानों का पक्ष रख रहे मणिशंकर से सीओ अनिरुद सिंह ने बदसलूकी शुरू कर दी. विरोध जताने पर बबुरी थाना प्रभारी ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेजने का काम कियाहै. जबकि इससे पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी आवास पहुंचकर एसपी से मुलाकात की. उन्होंने सीओ अनिरुद्ध सिंह और बबुरी थानाध्यक्ष पर षडयंत्र का आरोप लगाते हुए बेजां कार्रवाई न किये जाने के बाबत पत्रक सौंपा.