चंदौली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनसंपर्क के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. वो अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में शनिवार की शाम केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. आरोप है कि गाड़ी पर पत्थर फेंका गया और अराजक तत्वों ने हाथ में रॉड भी ले रखे थे. सुरक्षाकर्मियों के सामने आने पर पर हमलावर भाग खड़े हुए.
रमेश जायसवाल ने एसपी को फोन करके वारदात के बारे में जानकारी दी. सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एसपी से बात करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी. वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टंट बता रहा है.
शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के साथ जफरपुर गांव में जनसंपर्क के लिए राममूरत यादव के यहां जा रहे थे. उनके आवास से कुछ दूर पहले ही गांव के मुख्य मार्ग पर 24 से अधिक लोगों ने काफिले में सबसे आगे चल रहे रमेश जायसवाल के वाहन पर रॉड से हमला कर दिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया . जैसे ही रमेश जायसवाल अपने वाहन से बाहर निकले, तो उनके ऊपर भी रॉड से हमला किया गया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने हमलावरों को खदेड़ दिया. ग्रामीण भी हमलावरों की ओर दौड़ पड़े, लेकिन वो मौके से फरार हो गए.