चंदौलीःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. माधोपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
नवीन मंडी चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतो की मडई गांव निवासी बाबू लाल यादव (40) और सकलडीहा थाना क्षेत्र के महगांव निवासी मनोज यादव (38) मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार गए थे. दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए.