चंदौलीः मणिपुर में बीते दिनों हुई हिंसा में जिले का एक जवान नक्सली मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. चकिया क्षेत्र के रसिया गांव के रहने वाले सेना के जवान आलोक राव का कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था. आलोक के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, गांव में भी शोक की लहर है. शहीद आलोक राव का शव गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है.
दरअसल, चकिया तहसील के रसिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी. मणिपुर में बीते दिनों चल रही हिंसा में 10 मई को नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई थी. नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए आलोक राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.