उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीटेंः अनिल राजभर

योगी कैबिनेट विस्तार में राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनिल राजभर का गृह जनपद चंदौली में प्रथम आगमन रहा. आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरन उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

विपक्ष अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीटेंः अनिल राजभर.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:42 PM IST

चंदौलीः शनिवार को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बने अनिल राजभर अपने गृह जनपद पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के स्वागत से अनिल राजभर अभिभूत नजर आए. जिले में आगमन पर राजभर अघोरपीठ बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन करेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष को संकीर्ण मानसिकता का बताया.

विपक्ष अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीटेंः अनिल राजभर.


योगी के 48 घण्टे विधानसभा चलाने की पहल का स्वागत करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि विपक्ष संकीर्ण मानसिकता के साथ बात कर रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा रिकॉर्ड बनाने जा रही है. यह सदन विशेष बहस के लिए बुलाया जा रहा है. सभी विपक्षी दलों को इस पर साथ देना चाहिए.


वहीं ओमप्रकाश राजभर के हिस्से का मंत्रालय मिलने पर अनिल राजभर ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास मौका था गरीबो शोषितों, पिछड़ों, दिव्यांगों की सेवा करने का लेकिन वे ऐसा नहीं कर न सके. अब सरकार और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको पूरे निष्ठा के साथ निभाउंगा और अब आपको बदलाव दिखाई देगा.


पूर्व मंत्री आजम खां पर लगातार हो रही कार्रवाई पर अनिल राजभर ने कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी' जब आदमी नियम कानून से खुद को ऊपर समझता है तो यही हश्र होता है. कानून अपना काम कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः- चंदौली: सीएम योगी ने शहीद चंदन राय के परिजनों को किया सम्मानित, पिता का छलका दर्द
सपा और सुभासपा गठबंधन पर अनिल राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सभी विपक्षी दल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे है. भाजपा उपचुनाव में सभी सीटें जीतने जा रही है.
ओमप्रकाश राजभर के उपचुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के हश्र को सभी लोग देख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details