उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में 8 मई को अखिलेश तो 14 मई को गरजेंगे पीएम मोदी

चंदौली की संसदीय सीट से यूपी बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ संजय चौहान के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. इसी क्रम में 8 मई को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अखिलेश यादव सकलडीहा में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं पीएम मोदी 14 मई को बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसभा संबोधित करेंगे.

By

Published : May 7, 2019, 1:48 AM IST

चन्दौली में 8 मई को अखिलेश तो 14 मई को गरजेंगे पीएम मोदी

चंदौली : जिले में लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के पहले देश के प्रधानमंत्री धानापुर इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.जिले में आखिरी चरण का मतदान होना है. जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है.

प्रत्याशी के पक्ष में 8 मई को अखिलेश तो 14 मई को गरजेंगे पीएम मोदी

चंदौली संसदीय सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसमें बीजेपी से महेंद्र नाथ पांडेय और गठबंधन से सपा प्रत्याशी संजय चौहान मैदान में हैं. दोनों ही दलों के नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में ताकत झोंकने में लगे है. कांग्रेस समर्थित जन अधिकार पार्टी से शिवकन्या कुशवाहा प्रमुख प्रत्याशी है. हालांकि चुनावी रैलियों और तैयारियों की बात की जाए तो सपा और भाजपा ही आमने सामने दिख रही है. इन दोनों दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय किये जा चुके है.

एक नजर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के संभावित कार्यक्रम पर :-

  • 8 मई को पूर्व सीएम अखिलेश यादव सकलडीहा इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • 16 मई को मुगलसराय में बसपा सुप्रीमों मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव व चौधरी अजित सिंह की संयुक्त रैली होगी.
  • 11 मई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी धानापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • 15 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इसके अलावा सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details