चंदौली: कृषि प्रधान जिले में आगामी धान की फसल को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा गठित अफसरों की टीम ने गुरुवार को जिले के 29 बीज की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों पर बीज वितरण रजिस्टर प्रस्तुत न करने की वजह से कारण बताओ नोटिस व चेतावनी जारी की गई. साथ ही दुकानदारों को अच्छी किस्म के वितरण की नसीहत दी गई.
4 प्रतिष्ठानों को दिया नोटिस
इस दौरान चंदौली तहसील क्षेत्र के सैयदराजा स्थित मेसर्स कांता बीज भंडार, मेसर्स जितेंद्र बीज भंडार, मेसर्स मनोज बीज भंडार नौबतपुर, मेसर्स मां भवानी बीज भंडार सैयदराजा, मेसर्स किसान एग्रो एजेंसी से कुल 11 नमूना एकत्रित किया गया. सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ओम बीज भंडार सकलडीहा व किसान बीज भंडार सकलडीहा एवं तहसील चकिया के सर्वज्ञ बीज भंडार चकिया से कुल 15 नमूने एकत्रित किए गए. इसके अलावा चार बीज प्रतिष्ठानों को बीज वितरण रजिस्टर प्रस्तुत न करने की वजह से कारण बताओ नोटिस व चेतावनी दी गई.