चंदौली: सूबे की योगी सरकार ने भले ही भू-माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर दिया है, लेकिन बावजूद इसके भू-माफिया सक्रिय हैं. ताजा मामला दीनदयाल नगर के महमूदपुर नई बस्ती इलाके में देखने को मिला. यहां स्थित तालाब पर नजर गड़ाए भू-माफियाओं ने मंगलवार (22 दिसंबर) को एक बार फिर कब्जा करना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में सत्ता दल से जुड़े बड़े सफेदपोशों का नाम सामने आने के बाद पुलिस भी बैकफुट पर नजर आ रही है. हालांकि शिकायत के बाद एसडीएम मुगलसराय सीपू गिरी ने काम रुकवा दिया.
पॉश इलाके में है तालाब
दरअसल यह मामला काफी पुराना है. जीटी रोड से सटे पॉश इलाके में स्थित इस तालाब पर भू-माफियाओं की नजर वर्षों से है. आरोप है कि पुलिस के सहयोग से भू-माफिया इस पर मिट्टी पाटकर प्लॉटिंग करना चाह रहे हैं. इसके विरोध में पूरा मामला न्यायालय में लम्बित है. यहीं नहीं सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना पर नगर पालिका डीडीयू नगर ने भी यह माना है कि यहां तालाब है. बावजूद इसके भू-माफिया आए दिन इस तालाब पर कब्जा कर रहे हैं.
करोड़ों में है तालाब के जमीन की कीमत