चंदौली: मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में भी दमखम से जुटी है. इसी क्रम में दिल्ली के बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा चन्दौली पहुंचे, जहां जिले के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव पर चर्चा की.
दिल्ली मॉडल के सहारे पंचायत चुनाव में उतरेगी आप - यूपी पंचायत चुनाव 2021
आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि यहां की जनता दिल्ली राज्य की तरह फ्री बिजली, हाईटेक विश्व स्तरीय शिक्षा, बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था चाहती है. ये सब सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है.
आप सरकार ने की होम स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था
प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने होम स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की है, जिसके तहत 150 तरह की सरकारी सुविधाएं घर पहुंच रही हैं, जो कि विश्व की बेहतरीन व्यवस्थाओं मे एक है. आम आदमी पार्टी की सरकार घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है, जिसमें मोदी सरकार बाधा डाल रही है.
केजरीवाल सरकार के कार्यों से बौखला गई बीजेपी
जिला मीडिया प्रभारी और एडवोकेट संतोष पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार के बेहतरीन कार्यों से हतोत्साहित होकर सी टी एक्ट लाकर अरविंद केजरीवाल सरकार की शक्तियों को कम कर रही है. बावजूद इसके केजरीवाल सरकार बेहतरीन काम कर रही है. चाहे वह छात्रों को बिन ब्याज शिक्षा लोन हो. बेहतरीन फ्री कोचिंग हो या मुफ्त वाई फाई की व्यवस्था हो. आप सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है.