उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले कोरोना के 524 नये मरीज, 5 की मौत - new corrona case in chandauli

चंदौली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 524 नये मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई. जिले में सबसे ज्यादा 171 मामले दीनदयाल नगर से आए हैं. जिले में अब तक कुल 10,219 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं.

चन्दौली में एक दिन में 524 नए मामले
चन्दौली में एक दिन में 524 नए मामले

By

Published : Apr 25, 2021, 10:17 AM IST

चंदौली:जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को 524 नये केस सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत होगी. जिले के दीनदयाल नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, यहां शनिवार को कोरोना के 171 नये मरीज मिले.

दीनदयाल नगर में 171 केस मिले
524 नये मामलों में 12 बालक, 4 बालिकाएं, 162 महिला और 346 पुरूष शामिल हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. चंदौली में जो 524 नये मामले आए हैं, उसमें से बरहनी ब्लॉक के 18, चहनिया के 45, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 41 व नगरीय क्षेत्र के 11, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 50 व नगरीय क्षेत्र के 44, धानापुर ब्लॉक के 47, नौगढ़ के 1, नियामताबाद ब्लॉक के 44, डीडीयू नगर के 171, सकलडीहा ब्लॉक के 26, शहाबगंज ब्लॉक के 26 मामले शामिल हैं.

324 मरीज हुए स्वस्थ

इन मरीजों के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जनपद में कोविड जांच के लिए शनिवार को कुल 1,377 नमूने संग्रहित किये गए. वहीं 324 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं. चंदौली में अब तक कोविड संक्रमण के कुल 10,219 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में एक्टिव केस 3,460 हैं. 6,651 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक 108 लोगों कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है.

पढ़ें:ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए लाइसेंस की छूट : राज्यमंत्री

कोरोना मरीजों के लिए 240 बेड की व्यवस्था
इस महामारी से निपटने के लिए 240 बेड की व्यवस्था की गई है. वही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन की भी व्यवस्था की गई है. ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में 110, चकिया जिला चिकित्सालय में 100 और रेलवे अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है. जनपद में 22 वेंटिलेटर के साथ 35 ऑक्सीजन की मशीन की व्यवस्था है, ताकि गंभीर अवस्था में मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details