उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 20, 2020, 4:08 AM IST

ETV Bharat / state

चंदौली में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने, 11 बैंक कर्मी भी संक्रमित

यूपी के चंदौली में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 499 हो गई है. इस वायरस से संक्रमित 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

चंदौली में कोरोना के 34 नए मामले
चंदौली में कोरोना के 34 नए मामले

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसे रोकने के सारे इंतेजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. चंदौली में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है. रविवार को जारी कोविड बुलेटिन में 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव मिली है. इसमें से 11 लोग एक ही बैंक के कर्मचारी हैं.

चंदौली में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसके चलते रविवार को जनपद में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, इनमें एक बैंक के 11 कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 499 पहुंच गई है. इनमें से 295 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 199 है.

जनपदवासियों का कहना है कि शुरू में प्रवासी मजदूर घर वापसी चंदौली में कोरोना के संक्रमण का फैलना शुरू हुआ. लोगों का मानना है कि शायद वो चैन अभी तक टूटी नहीं है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी इक्कट्ठा कर रही है. इसके बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. बता दें कि जनपद में इस वायरस ने 5 लोगों की जान ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details